नालागढ़ में पलक झपकते ही राख हो गई 15 बीघा में गेहूं की फसल

By: May 7th, 2024 12:16 am

कश्मीरपुर पंचायत के अंदरोला गांव में जंगल से उठीं आग की लपटें खेतों तक पहुंची

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
उपमंडल नालागढ़ के तहत कश्मीरपुर पंचायत के अंदरोला गांव में आगजनी से एक किसान की 15 बीघा में कटी हुई गेहूं की फसल जल कर स्वाह हो गई है। इसके अलवा एक दर्जन से अधिक किसानों की तूड़ी और प्लास्टिक की सिंचाई पाइपें भी आग की भेंट चढ़ गई। इस दौरान भीषण आग पर लोगों ने अपने ट्यूबवैल से मोटर चला कर काबू पाने का प्रयास किया। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक कश्मीरपुर के जंगल में आग लग गई, देखते ही देखते जंगल की आग ने खेतों में काट कर रखी गेंहू की फसल भी चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। अंदरोला गांव के लक्ष्मी चंद की 15 बीघा जमीन पर गेहूं के बंडल थे वह सब आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली की किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला, हालांकि फायर ब्रिगेड आने से पहले ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए और काबू पाया। लक्ष्मी चंद ने बताया कि उसकी कटी हुई गेहूं के तीन सौ बंडल पलक झपकते ही राख हो गए, इसके अलावा दो ढेर तुड़ी के भी आग की चपेट में आ गए।

लोगों ने अपने ट्यूबवैल चला कर पानी को खेतों में छोड़ दिया, जिससे आग को आगे बढऩे से रोका गया। वार्ड सदस्य योगराज ने बताया कि आग से जीत राम, दौलत राम, ध्यान सिंह, जगतार सिंह, योगराज, ओंकार, प्रेम समेत एक दर्जन लोगों की खेत में पड़ी तुड़ी और सिंचाई के प्लास्टिक के पाइप जल कर नष्ट हो गए है। सूचना मिलते ही विधायक केएल ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की बात कही। उधर झीड़ीवाला में शराब फैक्टरी के पास आग से वन संपदा को नुकसान हुआ है। डाडी कानियां में भी खेतों में पड़े तूड़ी के ढेर में आग लगी है। फायर आफिसर जयपाल ठाकुर ने बताया कि सुबह से ही जंगल में आग लगी हुई है,जंगल की यह आग तेज हवाओं के साथ साथ खेतो तक आ पहुंची है। उदमकल कर्मी आग पर काबू पा रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App