जिला को स्वच्छ बनाने में सभी दें सहयोग

By: Nov 10th, 2021 12:19 am

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले एडीसी तोरूल रवीश

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा व प्लास्टिक अवशिष्ठ प्रबंधन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्य पहलुओं को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में किया जा रहा है। मंगलवार को इस प्रशिक्षण का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण तोरूल रवीश द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि इस सफल प्रशिक्षण के बाद ठोस एवं तरल कचरा व प्लास्टि अवशिष्ठ उन्मूलन के लिए सभी कार्य कर जिला बिलासपुर को स्वच्छ जिला बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला बिलासपुर के सभी विकास खंडों के विकास खंड अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, जिला व खंड समन्वयक तथा सभी विकास खंडों के दस-दस ग्रामीण पंचायतों के प्रधान, सचिव भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ठोस तरल व प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय समन्यक संजीव राणा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला कांगड़ा हेमा ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता कल्याण जग्गी द्वारा दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राजेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App