Himachal Weather: विभाग का पूर्वानुमान, पहली दिसंबर को बारिश के आसार

By: Nov 28th, 2021 12:08 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में इस बार नवंबर महीना बिना बरसे ही बीतने वाला है। नवंबर माह की शुरूआत से लेकर अभी तक प्रदेश में न तो कहीं बारिश दर्ज की गई और न ही बर्फबारी हुई है। वहीं आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने वाले दो दिन प्रदेश में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में जाहिर है कि नंवबर महीना इस बार बिना बरसे ही बीत जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अधिकारियों की माने तो दिसंबर माह में प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने के आसार है। पहली दिसंबर को ही प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश होने के आसार है।

हालांकि ऊपरी व मध्यम पर्वर्तीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार है। दिसंबर में बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को राहत मिलने के आसार है। नवंबर माह में बारिश न होने के कारण किसानों व बागवानों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था। सूखे के कारण फसलों पर प्रभाव पड़ रहा था। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस बार प्रदेश में पाला नहीं गिरा है। ऐसे में किसानों बागवानों के इससे काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि पिछले एक महीने से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी नहीं हुई हैं, लेकिन प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेश के सात शहरों में रात का पारा 5 डिग्री से नीचे चला जाता है। इनमें लाहौल स्पीति के केलंग जिला में रात का तापमान जहां माइनस में चल रहा है, तो वहीं कल्पा और मनाली में भी तापमान काफी कम है। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर माह में प्रदेश के बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App