मेवात स्कूल सरकार के अंडर

By: Nov 21st, 2021 12:02 am

शिक्षकों-कर्मियों को खाली पदों पर एडजस्ट करेगा शिक्षा विभाग

चंडीगढ़, 20 नवंबर (ब्यूरो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात मॉडल स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बड़ी सौगात दी है। मेवात डिवलेपमेंट बोर्ड के अंतर्गत संचालित मेवात मॉडल स्कूल अब हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जाएंगे। इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को शिक्षा विभाग के मेवात कैडर में खाली पड़े पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस फैसले से मेवात मॉडल स्कूलों को बड़ी राहत मिली है। मेवात में चल रहे मॉडल स्कूलों को मेवात डिवलेपमेंट बोर्ड के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात में यह घोषणा की थी कि जल्द ही इन स्कूलों को हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री की इसी घोषणा के अंतर्गत इन स्कूलों में कार्यरत जो भी शिक्षक हरियाणा सरकार के सर्विस रूल के मुताबिक योग्यता पूरी करता है, उसे मेवात कैडर में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। इसके साथ-साथ कांट्रेक्ट पर लगे शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी कांट्रैक्ट के पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। मेवात मॉडल स्कूलों में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत शिक्षकों को टीजीटी आर्ट की पोस्ट पर एडजस्ट किया जाएगा। इसके अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री लिए शिक्षकों को कोर्ट का फैसला आने तक उसी पद पर एडहॉक बेस पर रखा जाएगा। शिक्षकों व अन्य स्टॉफ को हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए सर्विस रूल के मुताबिक ही पदोन्नति मिलेगी। मेवात मॉडल स्कूलों के शिक्षकों को मेवात कैडर में ही ट्रांसफर मिल सकेगी। शिक्षकों को वरिष्ठता भी मेवात कैडर के सर्विस रूल के मुताबिक दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App