प्रवर्तन निदेशालय छापों के बारे में पूछने पर सुखबीर बादल ने प्रेसवार्ता बीच में छोड़ी

By: Nov 28th, 2021 6:43 pm

लुधियाना- बादल परिवार के करीबी के फास्टवे केबल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापों के बारे में पूछने पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज एक प्रेसवार्ता बीच में छोड़ दी और उठकर चले गए। श्री बादल यहां उद्योगपतियों से चर्चा करने आए थे ताकि उनकी समस्याओं और मुद्दाें को पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जा सके। बाद में प्रेसवार्ता में जब उनसे ईडी छापों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते… यह एक सरकारी एजेंसी का कार्य है जिसमें वह हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

इसके बाद पत्रकार के यह पूछने पर कि चुनाव से पहले उनके करीबियों पर छापे क्यों पड़ रहे हैं, वह खफा हो गये और प्रेसवार्ता छोड़कर चले गए। उससे पूर्व उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि श्री केजरीवाल जितना झूठ बोलते हैं, उतना कोई नहीं बोलता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App