सीएम से मिले आयुर्वेदिक डाक्टर

By: Dec 12th, 2021 12:04 am

मंत्री डा. राजीव सहजल की अध्यक्षता में वेतन विसंगति व अन्य मांगों पर की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यरो-धर्मशाला
प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद का राज्य स्तरीय एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव सहजल की अध्यक्षता में धर्मशाला स्थित परिधि गृह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। प्रतिनिधिमंडल में राज्य स्तरीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद के प्रधान डाक्टर शिव गौतम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश परिषद के प्रवक्ता डाक्टर अभिषेक ठाकुर कहा कि प्रदेश के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की चिर प्रतिक्षित एवं बहुप्रतीक्षित आयुष कैडर एवं वेतन विसंगति को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस्तार पूर्वक मांगों पर चर्चा की गई।

यह मुलाकात मुख्यमंत्री के साथ सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक इन मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जहां एक और प्रदेश आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा प्रदेश में किए जा रहे आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया विशेषकर कोरोना काल के समय में वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने भी समस्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के कार्य की सराहना की और प्रसन्नता पूर्वक उनकी उचित मांग पर अमल करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में परिषद के उपप्रधान डाक्टर अमित चौधरी, जिला कांगड़ा परिषद के सचिव डाक्टर आशीष, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर गुरबक्श, डाक्टर संजीव, डाक्टर धीरज, डाक्टर धनंजय, डाक्टर नरेंद्र, डाक्टर राज्यलक्ष्मी, डाक्टर रीना मनकोटिया व डाक्टर अश्मिन शामिल रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से संयुक्त निदेशक निदेशालय शिमला डाक्टर सुनीत पठानिया एवं उपनिदेशक कांगड़ा जॉन डा. कुलदीप बरबाल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App