सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी कसौली से ‘ओके’ के बाद 156 करोड़ डोज रिलीज

By: Dec 4th, 2021 12:08 am

केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला ने जांचे निर्धारित लक्ष्य से अधिक सैंपल

नितिन साहू – कसौली

सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी कसौली ने कोरोना वैक्सीन में निर्धारित डोज परीक्षण से अधिक डोज जारी कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। कसौली स्थित लैब से परीक्षण के बाद अभी तक 156 करोड़ से अधिक डोज जारी की जा चुकी हैं। इनमें स्पूतनिक-वी, कोविशील्ड, कोवैक्सीन, जायडस कैडिला तथा जेनिसन शामिल हैं। ये डोज़ लोगों के लिए कोविड सुरक्षा कवच के रूप में उपयोग में लाए गए हैं। बता दें कि कसौली स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला द्वारा वर्ष भर में लगभग 7000 विभिन्न प्रकार की वैक्सीन के नमूने जांच कर प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं, परंतु इस कोरोना काल में इस प्रयोगशाला के कर्मचारियों द्वारा अपनी निष्ठा और कत्र्तव्यपरायणता की एक अनूठी मिसाल पेश की है।

इस वर्ष प्रयोगशाला में नवंबर माह तक लगभग 7200 नमूने प्राप्त हो चुके हैं, जिसको इस प्रयोगशाला द्वारा सफलतापूर्वक जांच कर उत्कृष्टता कापरिचय दिया गया है। सूत्रों की मानें तो दिसंबर में लगभग 8500 से अधिक नमूने जांच के लिए जारी हो सकते हैं, जिसका निष्पादन इस प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों द्वारा समय पर किया जाएगा। इस प्रयोगशाला ने कोरोना काल में देश में ही नहीं, अपितु विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) कसौली भारत में मानव उपयोग के लिए ई यूनोबायोलॉजिकल (टीके और एंटीसेरा) के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय नियंत्रण प्रयोगशाला है। लैब की स्थापना ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और उसके तहत नियमों के प्रावधानों के अनुसार की गई है। इस प्रयोग शाला में आईएसओ/ आईईसी 17025:2005 मानकों के अनुसार प्रलेखन प्रणाली है। (एचडीएम)

प्रदेश ही नहीं, पूरे देश के लोगों को मिला लाभ

प्रयोगशाला से अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 1076 बैच परीक्षण उपरांत सत्यापित किए जा चुके हैं। अभी तक इस प्रयोग शाला में परीक्षण के बाद विभिन्न उत्पादकों द्वारा विनिर्मित स्पूतनिक-वी, कोविशील्ड, कोवैक्सीन, जायडस कैडिला तथा जेनिसन की लगभग 156 करोड़ 43 लाख 80 हजार 107 करोड़ डोज़ सफ़लतापूर्वक रिलीज की जा चुकी हैं और पूरे भारत में लोगों को सुरक्षा कवच के रूप में उपलब्ध करवाए गए। उधर, केंद्रीय औषधीय प्रयोगशाला के उपसहायक निदेशक सुशील साहू ने बताया कि अब तक कोरोना वैक्सीन के 156 करोड़ से अधिक डोज जांच के बाद रिलीज किए जा चुके हैं।

किस दवा के कितने परीक्षण

कोविशील्ड के 562 बैच परीक्षण के लिए आए, जिसके चलते 1 अरब 34 करोड़ 74 लाख 05 हजार 270 डोज़ उपलब्ध हुए।
कोवैक्सीन के 476 बैच परीक्षण को आए, जिसके बाद 19 करोड़ 99 लाख 73 हजार 457 डोज़ उपलब्ध हुए।
जेनिसन के 07 बैच आए जिसके 90 लाख 67 हजार 050 डोज उपलब्ध हुए।
जायकॉव डी के 07 बैच आए और इसके 23 लाख 75 हजार 530 डोज़ उपलब्ध हुए।
स्पूतनिक-वी के 24 बैच आए और इसके 5558800 डोज उपलब्ध हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App