ठेका मुलाजिम नेताओं पर किए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री-डीएसपी पंजाब का विरोध

By: Dec 12th, 2021 12:04 am

जमकर की नारेबाजी

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब
ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर तले पंजाब सरकार के खिलाफ बनाए हुए प्रोग्राम के तहत पूरे अमन से विरोध प्रदर्शन करते अलग-अलग सरकारी विभागों के ठेका मुलाजिम जत्थेबंदियों के आगू और श्रमिकों पर पंजाब सरकार और खुद को गरीब लोगों का मसीहा कहलाने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की शह पर फाजिल्का, रोपड़, आनंदपुर साहिब, मानसा, फिरोजपुर में मुख्यमंत्री सिक्योरिटी डीएसपी गुरमीत सिंह और डीएसपी आनंदपुर साहिब द्वारा अमानवीय ढंग से की जा रही निर्दयता के खिलाफ शनिवार को यहां श्रीआनंदपुर साहिब में उक्त दोनों अहंकारी डीएसपी और मुख्यमंत्री पंजाब की अर्थी फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया और पंजाब सरकार और पुलिस अफसरों के तानाशाही रवैया की पुरजोर शब्दों में निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के आगू जसवीर सिंह जिंदबड़ी, कपिल मेहंदली, मक्खन कालस पहाड़पुर, गुरजीत सिंह लमलैहडी, भ्रातरी जत्थेबंदियां टीएसयू से तरसेम लाल बड़वा, जंगलात वर्कर यूनियन से बलदेव कुमार, हाइडिल पेस्को यूनियन से भूपेंद्र सिंह नकिया, विक्रांत शर्मा गंगूवाल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के फैसले के तहत जिला फाजिल्का, मानसा, फिरोजपुर, आनंदपुर साहिब और रोपड़ में पूरे अमन और शांति से संघर्ष करते ठेका मुलाजिमों की जत्थेबंदियों के आगुओं श्रमिकों पर चन्नी सरकार की शह पर पुलिस ने अंधाधुंध लाठियां बरसाई और निर्दयता पूर्ण व्यवहार किया सरेआम उनकी पगड़ी उतारकर बेअदबी की गई।

मोबाइल फोन तोड़े गए। इस अमानवीय व्यवहार तानाशाही चन्नी सरकार कि श्रमिकों के हक संघर्षों को कुचलने की एक सोची समझी चाल है, जिसको पुलिस के अकड़बाज और गुंडा अधिकारियों द्वारा लागू किया गया है, जिसके प्रति पंजाब के समूह ठेका मुलाजिम और अनुशासन और इनसाफ पसंद लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के प्लेटफार्म पर आज पंजाब भर में कांग्रेसी सरकार के अधिकारी, मुख्यमंत्री, सिक्योरिटी, डीएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलों आनंदपुर साहिब और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की अर्थियां फंूक कर मुजाहरे किए गए और मांग की गई कि पंजाब सरकार यदि सचमुच ही लोगों की हितेषी है, तो अमानवीय व्यवहार करने वाले दोनों डीएसपी के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करके नौकरी से बर्खास्त किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App