बैकिंग लॉ अमेंडमेट बिल पर बिफरी कांग्रेस

By: Dec 5th, 2021 12:01 am

प्रदेशाध्यक्ष राठौर ने घेरी केंद्र सरकार; कहा, बैंकिंग व्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में प्रस्तावित बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल 2021 के किसी भी प्रस्ताव पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि इसका देश की सरकारी बैंकिंग व्यवस्था पर बहुत बुरा कुप्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव देश में बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा देते हुए पूंजीपतियों को लाभ देने का एक बड़ा षड्यंत्र है। राठौर ने प्रस्तावित बिल पर केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ जनमत खड़ा करेगी। कांग्रेस बैंकों की यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के साथ खड़ी है और उन्हें इसके विरोध में अपना पूरा जन समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बैंकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और उन्होंने इस बिल को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत करवाया। श्री राठौर ने कहा कि देश के विकास में इन राष्ट्रीयकृत बैकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 कॉमर्शियल बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर इनको सरकार के अधीन किया था।तबसे आजदिन तक यह बैंक देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहें है।

श्वेत पत्र जारी करे जयराम सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में निजी व सरकारी बैंकों में सरकारी जमा राशि पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि प्रदेश सरकार ने निजी बैंकों में अपना कितना धन जमा कर रखा है और सरकारी बैंकों में कितना
जमा किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App