कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी

By: Dec 3rd, 2021 12:02 am

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों को लेकर मैदान में उतारे 30 प्रत्याशी

चंडीगढ़, 2 दिसंबर(मुकेश संगर)

चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से नगर निगम चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी की गई जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। प्रदेश चुनाव समीति के सदस्यों से पंजाब भवन मैं हुई बैठक मैं विचार विमर्श के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई। इसमें वार्ड 2 से हरमोहिंद्र सिंह लक्की, वार्ड 3 से रवि ठाकुर, वार्ड 4 से जन्नत जहाँन, वार्ड 5 से दर्शना रानी, वार्ड 6 से ममता गिरि, वार्ड 7 से ओम प्रकाश सैनी, वार्ड 8 से ठाकुर करतार सिंह, वार्ड 9 से ममता देवी, वार्ड 10 से हरप्रीत कौर, वार्ड 11 से राजीव मोदगिल, वार्ड 12 से दीपा दुबे, वार्ड 13 से सचिन गालव, वार्ड 14 से सुमित चावला, वार्ड 17 से नसीब जाखड़, वार्ड 18 से सरोज शर्मा, वार्ड 19 से कमलेश बनारसीदास, वार्ड 21 से बसंत सिंह चौधरी, वार्ड 22 से बलविंदर कौर, वार्ड 23 से रविंद्र कौर गुजराल, वार्ड 24 से जसबीर सिंह बनटी, वार्ड 26 से गुरचरण सिंह, वार्ड 27 से गुरबक्श रावत, वार्ड 28 से निर्मला देवी, वार्ड 29 से जगजीत सिंह कंग, वार्ड 30 से अतींद्र सिंह रोब्बी, वार्ड 31 से सतीश कुमार कैंथ, वार्ड 32 से अभिषेक शर्मा, वार्ड 33 से विजय सिंह राणा, वार्ड 34 से गुरप्रीत गाबी व वार्ड 35 से दविंदर गुप्ता का नाम फाइनल किया गया है।

इन उम्मीदवारों पर दांव खेलेगी बसपा

चंडीगढ़। आज बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ यूनिट द्वारा नगर निगम, चंडीगढ़ के 24 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए कुछ वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई। यह वार्ड इस तरह से हैं । वार्ड नंबर 7 से जसवीर, वार्ड नंबर 9 से सुमन, वार्ड नंबर 15 से आशा, वार्ड नंबर 19 से बबली गहलोत, वार्ड नंबर 26 से कुलविंदर सिंह, वार्ड नंबर 28 से अरुण प्रभा और वार्ड नंबर 31 से त्रिलोक चंद । इसकी जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ के अध्यक्ष गुरचरण सिंह कंबोज ने दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App