कल से हल्ला बोलेंगे कर्मचारी

By: Dec 6th, 2021 12:02 am

रजिस्ट्री क्लर्क के खिलाफ दर्ज विजिलेंस ब्यूरो के मामले को रद्द करने की उठी मांग

खरड़, 5 दिसंबर (पंकज चड्ढा)

पंजाब राज्य जिला डीसी दफतर कर्मचारी यूनियन डिवीजन रूपनगर के जनरल सचिव रणविंदर सिंह ने कहा कि माल अफसरों द्वारा छह-सात दिसंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर डिवीजन दफतरों के आगे रोष धरने देने का निर्णय लिया गया है, उस निर्णय के अनुसार डीसी दफतर, एसडीएम तथा तहसील दफतरों के समूह कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर डिवीजन दफतरों के आगे दिए जा रहे रोष धरनों में शामिल होंगे। इस सबंधी जानकारी देते हुए यूनियन के रूपनगर डिवीजन के जनरल सचिव रणविंदर सिंह ने बताया कि माल अफसरों द्वारा तहसीलदार तथा रजिस्ट्री क्लर्क के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की जा रही है, जिसके विरोध में अब सोमवार तथा मंगलवार को समूह कर्मचारियों द्वारा सामूहिक छुट्टी पर जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रूपनगर डिवीजन के समूह जिलों के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर रूपनगर डिवीजन दफतर में इकट्ठे होकर रोष धरना देंगे। उन्होंने बताया कि इन रोष धरनों में माल विभाग के पटवारी तथा कानूनगो भी शामिल होंगे, क्योंकि पटवार तथा कानूनगो यूनियन द्वारा यह फैसला लिया जा चुका है। इस अवसर पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान न दिया तो संघर्ष तेज होगा। (एचडीएम)

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

जीरकपुर। गत शनिवार देर रात जीरकपुर नगर परिषद अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों के आश्वासन के बाद पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे जीरकपुर, डेराबस्सी व लालरू नगर परिषद के सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल समाप्त हो गई। सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में डेराबस्सी नगर परिषद अध्यक्ष रनजीत सिंह रेड्डी व लालरू से नगर परिषद अध्यक्ष बिंदू रानी के पति मुकेश राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने पंजाब के उपाध्यक्ष विनोद चुंग आदि के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया और नगर परिषद जीरकपुर की सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सूद को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App