वारिसों को जल्द से जल्द दें नौकरी

By: Dec 1st, 2021 12:02 am

सिविल सचिवालय में शिक्षा मंत्री के अधिकारियों को निर्देश

चंडीगढ़, 30 नवंबर (ब्यूरो)

शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों को मृतक मुलाजिमों के योग्य वारिसों को तरस के आधार पर नौकरियां देने के काम में तेज़ी लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इसके लिए समय सीमा और कम की जाए। शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब सिविल सचिवालय में मंगलवार को 26 मृतक स्टाफ कर्मचारियों के वारिसों को नौकरी पत्र सौंपने के मौके पर शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि दुख की घड़ी में ऐसे परिवारों की मदद करना सरकार का नैतिक फज़ऱ् है। मंगलवार को नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में एक मिस्ट्रेस, 7 क्लर्क, 4एसएलए, 12 सेवादार और 2 चौकीदार शामिल थे। उन्होंने इस मौके पर कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत करके फीडबैक लेते हुए उनको पूछा कि नौकरी हासिल करने के लिए कोई मुश्किल हुई या कितना समय लगा।

इस बातचीत पर संतोष प्रकट करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनको संतोष हुआ कि अधिकतर मामलों में विभाग हमदर्दी से काम करता है। परगट सिंह ने कहा कि हमें इन दुखी परिवारों की मुश्किलों को बढ़ाने की बजाय उनकी सहायता करनी चाहिए जिससे वह अपनों को गंवाने के सदमे से उभर सकें। डीपीआई (सेकेंडरी शिक्षा) सुखजीत पाल सिंह ने बताया कि जिनको नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उनमें परमिंदर कौर (पंजाबी मिस्ट्रेस), नीतू शर्मा, शुभम सेठी और कुलजीत (क्लर्क), बीरकरन सिंह, नवजोत कौर, गीता गिल और काशवीर रंधावा (एसएलए) सतविंदर कौर, कोमल शर्मा, प्रदीप कुमार, अमनदीप सिंह, रुचिका बैंस, राजिंदर कौर, हैरिस, मनप्रीत सिंह, गुरमीत राम, निशांत शर्मा, गुरजीत कौर और कुलविंदर कौर (सेवादार) और ऐंडी और अर्जुन कुमार (चौकीदार) शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App