हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, कप्तान ऋषि धवन के प्रदर्शन की बदौलत बड़ी जीत

By: Dec 25th, 2021 12:08 am

सर्विसेज को मात देकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह

कप्तान ऋषि धवन के प्रदर्शन की बदौलत बड़ी जीत

अब खिताब के लिए 26 को तमिलनाडु से होगी जंग

दिव्य हिमाचल  ब्यूरो — धर्मशाला

कप्तान ऋषि धवन (84 रन, चार विकेट) और आकाश वशिष्ट (45 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत हिमाचल की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को जयपुर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने सर्विसेज की टीम को 77 रन करारी शिकस्त दी। हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषि धवन के 84, प्रशांत चोपड़ा के 78 और आकाश वशिष्ट के नाबाद 45 रन की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट खोकर 281 रन का विशाल स्कोर बना दिया। इसके जवाब में सर्विस की टीम 46.1 ओवर में 204 रन पर ही लुढ़क गई।

 मैन ऑफ दि मैच ऋषि धवन ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी यादगार प्रदर्शन करते हुए 8.2 ओवर में मात्र 27 रने देते हुए चार विकेट झटके। आकश वशिष्ट ने भी कप्तान का भरपूर साथ देते हुए पांच ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। सर्विस की टीम के दो विकेट सिद्धार्थ शर्मा ने झटके। अब फाइनल में हिमाचल का मुकाबला रविवार, 26 दिसंबर को जयपुर में ही तमिलनाडु की टीम से होगा। शुक्रवार को ही खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र की टीम को दो विकेट से मात दी। उधर, पहली बार विजय हजारे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहंुचने पर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App