अमरीका में तूफान से तबाही, 50 की मौत, केंटकी के मेफील्ड समेत कई इलाकों में नुकसान

By: Dec 12th, 2021 12:11 am

 एमर्जेंसी का ऐलान

एजेंसियां — वॉशिंगटन
अमरीका में केंटकी के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आने से 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने यहां आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आर्कन्सास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम भी तूफान की चपेट में आया है। इसके असर से नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इसमें करीब 90 बिस्तर हैं। वहीं, अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इलिनोइस के एडवड्र्सविले के पास अमेजन सेंटर पर कई इमरजेंसी गाडिय़ां पहुंची हैं। घायलों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आई है। एमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने फेसबुक पर इसे बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना बताया है। क्रेगहेड काउंटी के जस्टिस मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद पांच अन्य लोग घायल हो गए और 20 लोग फंस गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App