हमीरपुर के स्वप्निल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

By: Dec 12th, 2021 12:03 am

मेकेनाइज्ड इनफैंटरी में राजपूताना राइफल में देंगे सेवाएं

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हमीरपुर जिला के रकडिय़ाल गांव के स्वप्निल रांगड़ा ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में रेगुलर 149 बैच से पासआउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए हैं। परेड के मुख्यातिथि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रहे। वे भारतीय सेना की ब्रिगेड ऑफ गाड्र्स की गार्ड तीन, जो कि मेकेनाइज्ड इनफैंटरी में राजपूताना राइफल के नाम से भी जानी जाती है, में अपनी सेवाएं देंगे। वे स्वतंत्रता संग्राम में ओबीआई अवार्ड से सम्मानित सूबेदार सरवण सिंह की चौथी पीढ़ी के रूप में भारतीय सेना में परिवार का प्रतिनिधित्व कर देश सेवा करेंगे।

उनके पिता रजनीश रांगड़ा, जो कि वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में बतौर प्रधानाचार्य और माता रेखा रांगड़ा रंगस में प्रवक्ता कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि स्वप्निल बचपन से ही बहुत मेधावी रहा है। उनकी प्राइमरी शिक्षा हिम अकादमी और बाकी शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हुई है। उनका चयन 2018 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में हुआ था। स्वप्निल ने इस कामयाबी का श्रेय सैनिक स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता के मार्गदर्शन और अपने स्वर्गीय दादा-दादी बलदेव सिंह रांगड़ा, कमलेश और नाना धर्म सिंह ठाकुर को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App