रेणुका जी मेले के लिए पार्किंग व्यवस्था कीजिए

By: Dec 10th, 2021 12:04 am

हाल में दिवाली के दस दिन बाद अंतराष्ट्रीय स्तर का रेणुकाजी मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए। इस मेले में देश-प्रदेश की समग्र एवं सहज झलक दृष्टिगोचर होती है। लोग अपने या किराए के वाहनों से यहां आते हैं।

लोगों को अपने वाहनों को मेला स्थल से कई किलोमीटर दूर खड़ा करना पड़ता है। पुन: घाट तक और मेला स्थल तक पैदल यात्रा धूल फांकते, गिरते-पड़ते तय करनी पड़ती है। लोगों को वाहनों की चिंता लगी रहती है। बेतरतीब गाडिय़ां काफी पीछे पार्क करनी पड़ती हैं। धन खर्च करने के बावजूद पैदल चलना पड़ता है। पार्किंग की अव्यवस्था के कारण मेले में सब कुछ बेमानी सा लगता है। इसलिए यहां पर इस मेले के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग भवन बनाया जाना चाहिए।

-किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App