चीन की सीमा पर बजी मोबाइल की घंटी

By: Dec 4th, 2021 12:02 am

हिमालय की गोद में बसे सुदूर इलाकों में पहुंचा जियो नेटवर्क

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

रिलायंस जियो भारत के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली एक बड़ी आबादी को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो के फ्रंटलाइन योद्धा हिमाचल प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में निर्बाध 4जी मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। किन्नौर जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लाखों ग्रामीण जैसे हांगो, कुन्नू, चुलिंग, लिट्टी और जिला चंबा के मराल, कुंडा, कुगती, घिसल, सेरी, तुवान, उदीन, चासक और जिला लाहुल-स्पीति के किब्बर, कॉमिक, हिक्किम, लालुंग, शेगो, संगलुंग, चोब्रांग व सुसना जैसे विभिन्न गांवों में रहते हैं। यहां के निवासियों को कॉल करने के लिए मोबाइल नेटवर्क की तलाश में कई किलोमीटर की यात्रा न करनी पड़े इसलिए उन्हें अब जियो के ट्रू4जी हाई स्पीड इंटरनेट के साथ एचडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान की गई है। चीन की सीमा से लगे विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग, जो कॉलिंग के लिए मोबाइल नेटवर्क का सपना भी नहीं देख सकते थे, अब खुश हैं, क्योंकि उन्हें जियो की हाई स्पीड इंटरनेट के साथ कॉलिंग सेवाओं तक पहुंच बन गई है। जियो पूरे लाहुल-स्पीति क्षेत्र को जोडऩे वाला एकमात्र ऑपरेटर है और सरचू तक लेह मनाली रोड को जोडऩे में सक्षम हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App