तीन हजार से ज्यादा अकाउंट बंद

By: Dec 4th, 2021 12:02 am

नई दिल्ली – पराग अग्रवाल हाल ही में ट्वीटर के नए सीईओ बने हैं और उनके पद संभालते ही बवाल मच गया है। हाल ही में ट्वीटर में एक नियम लागू किया गया है जिसके तहत दूसरे यूजर की तस्वीर बिना उसकी अनुमति के कहीं भी शेयर नहीं कर पाएंगे। इस नए नियम के बाद अब ट्वीटर ने एक बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि ट्वीटर ने लगभग तीन हजार से भी ज्यादा यूजर के अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, 3500 अकाउंट्स वो है जो चीन और रूस समेत 6 देशों में सरकार समर्थक प्रोपेगैंडा चला रहे थे। ट्वीटर ने साथ में यह भी कहा कि, यह अकाउंट्स सरकार के समर्थक में प्रचार पोस्ट कर रहे थे।

अपने बयान में ट्वीटर ने कहा कि, ऐसे अकाउंट्स को बंद किया गया है जो उइगर समुदाय के इलाज से संबंधित चीन की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी के नरेटिव को बढ़ावा देता है। कपंनी ने आगे कहा कि, 2048 ऐसे अकाउंट्स का रिप्रेजेंटेटिव सैंपल जारी किया जाएगा। तीन साल पहले भी ट्वीटर में राज्य से सबंधित सूचना संचालन से संबंधित डेटा का एक पब्लिक आरकाइव को पब्लिश किया गया था। ट्वीटर ने आगे कहा कि, हमने चीन के झिंजियांग क्षेत्रीय सरकार की ओर से एक निजी कपंनी चांगयु कल्चर से सबंधित 112 अकाउंट्स को भी हटाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App