यूरोप में छिड़ेगा परमाणु युद्ध, यूक्रेन को लेकर अमरीका से जारी तनाव पर रूस की चेतावनी

By: Dec 11th, 2021 12:08 am

एजेंसियां — मॉस्को
रूस ने यूक्रेन को लेकर अमरीका के साथ जारी तनाव पर परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है। रूस ने अमरीका को क्यूबा वाली गलती न करने की चेतावनी भी दे डाली है। इस समय यूक्रेन सीमा पर रूस के एक लाख से अधिक सैनिक भारी हथियारों के साथ तैनात हैं। यूके्रनी सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े पर अमरीका के नेतृत्व वाले नाटो ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कुछ दिनों पहले रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट को एक भयानक परमाणु युद्ध के साथ दोहराने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर चीजें वैसी ही जारी रहती हैं तो परमाणु युद्ध को देखना संभव है। दुनिया में परमाणु हथियारों के मामले में रूस और अमरीका लगभग बराबर हैं। रूस के पास ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइलों का जखीरा है, जिसे अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए रोकना लगभग नामुमकिन है। काला सागर में जारी नौसैनिक तनाव के बीच रूसी सेना ने यूक्रेन से सटे वोरोनिश क्षेत्र में कई अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती की है। सेटेलाइट इमेज में इस इलाके में रूसी सेना के टैंक और बुक एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम नजर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App