यूरोप वाली गलती न करें लोग, नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार ने चेताया

By: Dec 11th, 2021 12:10 am

लापरवाही पड़ेगी भारी

एजेंसियां — नई दिल्ली
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैले डर के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोगों को लापरवाही के लिए हिदायतें दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वांइट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रेखांकित किया है कि जनस्वास्थ्य उपायों का पालन जारी रखा जाए। टीकाकरण के अलावा पर्याप्त सावधानियां बरती जाएं…लापरवाहियों की वजह से ही यूरोप में केसों में तेजी आई है।

वहीं, नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने कहा कि जहां तक जहां तक सुरक्षा क्षमता का सवाल है, हम अब जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं। मास्क का इस्तेमाल घट रहा है। हमें याद रखना है कि टीकाकरण और मास्क दोनों अहम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में शुक्रवार सुबह तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस सामने आए हैं। लव अग्रवाल ने तेजी से फैलते संक्रमण के प्रति आगाह करते हुए कहा कि 24 नवंबर तक ओमिक्रॉन के केस 2 देशों में मिले थे, जो अब 59 देशों तक पहुंच चुके हैं। इन 59 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2936 केसों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 78054 केस संदिग्ध हैं, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट लंबित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App