प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्ती, याहू सर्च इंजन का खुलासा

By: Dec 4th, 2021 12:08 am

एजेंसियां — नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी याहू सर्च इंजन पर सर्च किए जाने वाली हस्तियों में टॉप पर रहे और किसान आंदोलन टॉप न्यूजमेकर रहा है। मादक पदार्थाें के कारण चर्चा में आये अभिनेता शाहरूख के पुत्र आर्यन खान ने टॉप न्यूजमेकर की सबसे ज्यादा सर्च की गई लिस्ट में डेब्यू किया है। याहू ने शुक्रवार को भारत के लिए 2021 ईयर इन रिव्यू की घोषणा की। यह यूजरों के रोजाना के सर्च की आदतों पर आधारित साल की टॉप हस्तियों, न्यूजमेकर्स और घटनाओं का एक संकलन है। इसीक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्ती का खिताब मिला है। 2017 से लगातार यह स्थान उन्हीं के पास है (पिछले साल दिवंगत अभिनेता सुशांत ङ्क्षसह राजपूत के टॉप स्थान पर आने के साथ, इसमे थोड़ी गिरावट आई थी)। क्रिकेटर विराट कोहली, जिनका साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा, वह नंबर 2 पर रहे, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत के साथ टॉप 3 में जगह बनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2021 के सबसे अधिक सर्च किये गये राजनेताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं, ममता बनर्जी ने पिछले साल से अपनी स्थिति में सुधार किया है और नंबर 2 पर आ गई हैं। राहुल गांधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो पंजाब में चुनाव की वजह से चर्चाओं में हैं और भाजपा के अमित शाह टॉप 5 में हैं। प्रशंसकों ने लोकप्रिय टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक चले जाने पर शोक व्यक्त किया, उन्हें नंबर 4 का स्थान मिला। इस साल की सूची में उल्लेखनीय रूप से एक नया प्रवेश था, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का, जो सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियों की सूची में नंबर 7 पर रहे। अक्टूबर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद ऑनलाइन बढ़ी दिलचस्पी के साथ, उनका यह स्थान रहा। कथित विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ’भारतीय किसानों का आंदोलन’, एक साल में, 2021 का टॉप न्यूजमेकर था। स्टार बेटे के लिये तनावपूर्ण अक्टूबर की मिनट-दर-मिनट खबरों के साथ आर्यन खान नंबर 2 पर रहे। एडल्ट फिल्म के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा भी 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले न्यूजमेकर्स में से एक थे, वे नंबर 3 पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App