सब्जेक्ट के फेर में फंसे युवाओं को राहत, टीजीटी भर्ती नियमों में बदलाव

By: Dec 10th, 2021 12:05 am

 अब किसी भी कॉम्बिनेशन की डिग्री होगी मान्य

चार साल की बीएड वाले भी टीजीटी के लिए पात्र
शिक्षा सचिव ने चयन आयोग को भेजी कलेरिफिकेशन

राजेश मंढोत्रा — शिमला
राज्य के सरकारी स्कूलों में टीजीटी भर्ती के नियमों में बदलाव होगा। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा की ओर से इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग को स्पष्टीकरण भेजा गया है। इसमें ये प्रावधान किया गया है कि अब हर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के छात्र टीजीटी के लिए पात्र होंगे। इस बारे में पहले जारी की गई क्लेरोफिकेशन को सरकार ने वापस ले लिया है। अब हर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के छात्र टीजीटी के लिए पात्र होंगे। साथ ही इसमें अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी भर्ती में चार साल की बीएड डिग्री करने वाले भी पात्र होंगे। शिक्षा विभाग ने भर्ती एवं पद्दोन्नति नियम यानी आरएंडपी रूल्स में इसका प्रावधान किया है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद चार साल की बीएड डिग्री हो जाएगी।

नीति में भर्ती के लिए भी नियमों में बदलाव करने को कहा गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने इसको लेकर पहले ही कसरत शुरू कर दी थी। विभाग ने भर्ती के लिए आयोग को जो प्रस्ताव भेजा था उसमें मौजूदा भर्ती एवं पद्दोन्नति नियमों के तहत भर्ती शुरू करने को कहा था। आयोग ने इस पर कुछ क्लेरिफिकेशन मांगी थी। विभाग की ओर से इसकी क्लेरिफिकेशन जारी कर दी गई है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद बीएड चार साल की हो जाएगी। कुछ राज्यों में पहले से चार साल की बीएड डिग्री करवाई जाती है। पिछले महीने कर्मचारी चयन आयोग को टीजीटी के पद भरने के लिए भेजे गए प्रस्ताव में पर भी यह नियम लागू होंगे। टीजीटी भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने का मामला बीते लंबे समय से सरकार के विचाराधीन था, लेकिन इसमें अब स्थिति साफ हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App