जल्द शुरू होगा सीवरेज का काम, खन्ना नगर परिषद के ईओ का खुलासा, ठेकेदार को पेमेंट जारी

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

खन्ना, 30 नवंबर (निसं)

खन्ना रेलवे लाइन पार के ललहेड़ी रोड इलाके में पूर्व प्रधान इकबाल सिंह चन्नी के नेतृत्व में इलाके के ललहेड़ी रोड के दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर परिषद के कार्यसाधक अधिकारी से मुलाकात की। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) चरणजीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मंगलवार को ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। वहीं सड़क निर्माण ठेकेदार ने फोन पर बात करते हुए कहा कि भुगतान मिल गया तो फिर से काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि लल्हेरी रोड क्षेत्र में गति व सीवरेज की कमी को लेकर ललहेड़ी रोड पुल पर खन्ना राजनीतिक दलों व लोगों द्वारा लगातार छह दिन रात-दिन धरना देकर क्षेत्रवासियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।

वहीं नगर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रधान अकाली नेता इकबाल सिंह चन्नी ने मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में संत नामदेव के गुरुद्वारा साहिब में सर्वदलीय, मोहल्ला निवासी, दुकानदार संघ की बैठक की। इस दौरान पूर्व प्रधान इकबाल सिंह, सुखवंत सिंह, तरुणप्रीत सिंह, बीबी रविंदर कौर, गुरदीप सिंह, अशोक अरोड़ा, राकेश, राजबीर शर्मा, करम चंद, गुरमीत , गुरपाल सिंह, दर्शन सिंह, रवि, राहुल गर्ग, वीरेंद्र जोरा, गुरप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट गगनदीप, संदीप सिंह, स्वर्ण, जसविंदर, कुलविंदर सिंह, नीरज, जरनैल सिंह जैला, दर्शन सिंह, दलजीत सिंह जीता, तरनजीत सिंह रोमी, गुरदीप सिंह मथारू, स्वर्णजीत सिंहू, स्पाइडर सिंह, गुरदीप सिंह, नानू, हर्षदीप सिंह हैप्पी, सुखविंदर सिंह सहित मोहल्ले के अन्य निवासी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App