जल्द हिलेंगे वर्षों से शिमला में डटे टीचर, हाई कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बनाई शिक्षकों की सूची

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

हाई कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बनाई शिक्षकों की सूची, जल्द होगी ट्रांसफर

राज्य ब्यूरो प्रमुख – शिमला

राजधानी शिमला में पिछले कई वर्षों से 45 किलोमीटर के दायरे में डटे टीचर्स के अब तबादले होंगे। हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद ऐसे टीचर अब निशाने पर आ गए हैं। शिक्षा विभाग ने इन सब की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है और इस बारे में जवाब भी हाई कोर्ट में दायर हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल लेक्चरर इंग्लिश की नियुक्ति के आधार पर यह केस शुरू हुआ और इसी में यह पता चला कि शिमला शहर में ऐसे सैकड़ों टीचर हैं, जो पिछले कई साल से 45 किलोमीटर के अंदर एडजस्टमेंट करवा कर शहर में ही डटे हुए हैं। हाई कोर्ट ने इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए थे और उच्च शिक्षा निदेशक ने इस बारे में एक सूची भी हाई कोर्ट में जमा करवाई है।

शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों के बाद इस बारे में विभाग ने वर्कआउट शुरू किया है और जितने मामले ध्यान में आए थे, वह कन्वे कर दिए गए हैं। जिस मामले के कारण यह कोर्ट केस था, उसमें भी फाइनल ऑर्डर जारी हो गए हैं। आने वाले दिनों में जो लोग लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं, उनको लेकर भी फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि हाई कोर्ट में इस तरह का मामला जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर ही शिक्षा विभाग में टीचर्स के लिए क्लबिंग ऑफ़ स्टे की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था। अब इस आदेश में 45 किलोमीटर का दायरा तय किया गया है और इस दायरे के भीतर होने वाले तबादलों को तबादला नहीं माना जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App