लाहुल में थमे बसों के पहिए

By: Dec 6th, 2021 12:12 am

केलांग से पांगी- मनाली, कुल्लू के लिए नहीं चली बस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। हालांकि, बिजली-पानी की फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। लंबे रूटों सहित एचआरटीसी के कई लोकल रूटों पर बसे सेवा ठप हो गई है। मौसम विभाग ने दो से छह दिसंबर तक बर्फबारी की चेतावनी दी थी। इसके तहत प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया था। दो दिन मौसम खराब रहने के बाद चार दिसंबर को धूप खिली और मौसम सुहावना हो गया। लेकिन, दूसरे ही दिन रविवार को फिर मौसम ने करवट बदली और बारिश-बर्फबारी का क्रम जारी हुआ।

रविवार रात को कई इलाकों में बर्फबारी होने के कारण सड़क पर बर्फ जम गई। अटल टनल के नार्थ और साउथ पोर्टल पर भी बर्फ जमने की वजह से यातायात जोखिमभरा हो सकता था। लिहाजा, एचआरटीसी ने केलांग से मनाली, कुल्लू, पांगी और शिमला आदि स्टेशनों के लिए चलने वाले बस रूटों पर बस सेवा बंद कर दी। उधर, दोपहर बाद घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू होने से स्थानीय रूटों पर भी बसें नहीं चल पाईं। केलांग-दारचा, केलांग-सलग्रां, केलांग-मयाड, केलांग-कोकसर जैसे रूट बंद हो गए हैं। उधर, एचआरटीसी के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि एनएच-03 पर बर्फ जमने की वजह से अधिकतर रूटों पर बसें नहीं चल पा रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App