खन्ना शहर में जहां देखो, वहीं नाजायज कब्जाधारी, दुकानदारों ने दुकान से 25 से 50 फुट तक आगे लगा रखा है सामान

By: Dec 6th, 2021 12:06 am

दुकानदारों ने दुकान से 25 से 50 फुट तक आगे लगा रखा है सामान, ट्रैफिक नियमों को दिखा रहे ठेंगा

खन्ना, 5 दिसंबर (तेजिंदर ऑर्टिस्ट)

खन्ना शहर में जिधर देखो, वहां नाजायज़ कब्जाधारियों की भरमार है। प्रशासन इनके सामने बेबस क्यों नजर आ रहा है, यह सवाल है। नाजायज कब्जाधारियों के हौसले फिर बुलंदियों पर हैं। 50-50 फुट आगे जीटी रोड के फुटपाथ तक की ओर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अब नाजायज कब्जाधारियों के कब्जे 25 से लेकर 50 फुट तक फैले हैं, जिससे जीटी रोड पर ट्रैफिक फिर से बाधित हो रहा है। खन्ना शहर में जिधर भी देखो, वहां अवैध कब्जाधरियों के हौसले बुलंद नजर आते हैं। सुभाष बाजार, मेन बाजार, संत नामदेव के मंदिर के सामने पुल के पार लल्हेड़ी रोड, चंदला मार्केट, करनेल सिंह रोड, बुक्स मार्केट आदि के लोगों का कहना है कि नाजायज़ कब्ज़ाधरियों के आगे खन्ना प्रशासन बेबस है। अवैध व्यवसायों के कारण आम आदमी का इन बाजारों से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

अवैध कब्जे खन्ना नगर काउंसिल द्वारा जब हटाए जाते हैं, तो दुकानदारों पर कुछ समय के लिए इसका प्रभाव पड़ता है। पर कुछ दिनों के बाद स्थिति वहीं पहुंच जाती है। खन्ना के समाजसेवियों का कहना है कि तहबजारी विंग, प्रशासन को चाहिए कि वह अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ टीम न भेजें, बल्कि उनका वीडियो बनाकर उनसे अधिकतम जुर्माना वसूल करें। अगर इसके बाद भी दोबारा कब्जा करने वाले दुकानदार से कई गुणा ज्यादा जुर्माना वसूल करना चाहिए। इससे टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों का समय भी बचेगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App