सोलंगनाला में जुटे 250 स्कीयर, राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का शानदार आगाज

By: Jan 28th, 2022 12:06 am

ज्वाइंट स्लालम और स्लालम स्पर्धा में दिखा खिलाडिय़ों का हुनर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मनाली

बर्फ के बीच करतब दिखाने के लिए सोलंगनाला स्की ढलान पर हिमाचल प्रदेश के 250 से अधिक स्कीयर जुट गए हैं। गुरुवार को सोलंगनाला में हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय स्कीइंग एंड स्नोबोड स्पर्धा का शानदार आगाज हो गया। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर पैराग्लाइडर पायलटों के करतब आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर पैराग्लाइर से पुष्प वर्षा की गई। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में स्कीइंग और स्नो बोर्ड के कई इवेंट आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन विभिन्न वर्ग के ज्वाइंट स्लालम, स्लालम और क्रास कंट्री प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। पहले दिन जूनियर-1 और जूनियर-2 वर्ग की स्लालम और ज्वाइंट स्लालम प्रतियोगिता हुई।

इसके अलावा ओपन वर्ग में भी स्लालम और ज्वाइंट स्लालम का आयोजन हुआ। क्रॉस कंट्री में स्लालम और ज्वाइंट स्लालम में खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। खास यह है कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं लाहुल-स्पीति के विधायक डा. रामलाल मार्कंडेय बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

विदेशों से प्रशिक्षण लेकर पहुंचे कई खिलाड़ी

राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई खिलाड़ी विदेशों से प्रशिक्षण लेकर आए हैं। लाहुल घाटी की भुवनेश्वरी ठाकुर भी इनमें से एक है। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की बेटी कजाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने आई है। शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी अपनी बेटी के साथ सोलंगनाला की स्की ढलान पर पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App