चंबा में पकड़ी 8.62 किलो चरस, तीसा मार्ग पर पुलिस ने कोटी चौक से हिरासत में लिया आरोपी

By: Jan 3rd, 2022 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंबा

चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/ कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ने आठ किलो 62 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सूरत पुत्र परस राम वासी गांव बंजाल पोस्ट आफिस टिकरीगढ़ तहसील चुराह के तौर पर की गई है। मामला दर्ज कर आरोपी को हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश करेगी। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/ कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा के एएसआई करतार सिंह की अगवाई में मुख्य आरक्षी विक्रांत कालिया, मानक मुख्य आरक्षी मनोहर लाल व मोहम्मद असलम व आरक्षी संजय कुमार इलाके की गश्त पर थे। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कोटी चौक के पास रेन शेल्टर में एक युवक चरस की खेप सहित बैठा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

बडूखर में युवक से बरामद की डेढ़ किलो चरस

बडूखर। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत कस्बा बडूखर के पास नंहगल वीर रैहन को जाती सड़क पर रविवार दोपहर एक युवक से एक किलो 58 ग्राम चरस बरामद की है। पेट्रोलिंग के दौरान नंगल वीर सड़क पर सादिक मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद गांव संजू चंदा तहसील तीसा जिला चंबा को पुलिस ने नशे के साथ पकड़ा है। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा नूरपुर ने इसकी पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App