पालमपुर मिलिट्री स्टेशन में बतरा की प्रतिमा

By: Jan 20th, 2022 12:55 am

परमवीरचक्र विजेता विक्रम की प्रतिमा का परिजनों ने किया अनावरण
कार्यालय संवाददाता – पालमपुर
पालमपुर मिलिट्री स्टेशन में करगिल युद्ध के हीरो परमवीरचक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा स्थापित की गई। लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी की मौजूदगी में शहीद कैप्टन बतरा के पिता जीएल बतरा, माता कमलकांता बतरा और परिजनों ने प्रतिमा का अनावरण किया। ले. जोशी कारगिल युद्ध के समय 13 जैक राइफल के कमांडिंग आफिसर थे, जिसमें कै. विक्रम बतरा तैनात थे।

इस मौके पर डाह डिवीजन से जेजर जनरल एमपी सिंह व सेना के अन्य अधिकारियों के साथ कै. बतरा के स्कूल के शिक्षक और मित्र भी मौजूद रहे। सेना के अधिकारियों ने कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बतरा की बहादुरी के किस्से साझा किए। सेना के अधिकारियों ने कहा कि जांबाजों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पालमपुर मिलिट्री स्टेशन में कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा आने वाली पीढिय़ों के लिए देश-प्रेम का उदाहरण और प्रेरणा स्रोत बनेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App