कोरोना ने पकड़ी रफ्तार सिरमौर जिला में 174 नए केस

By: Jan 16th, 2022 12:56 am

नाहन। सिरमौर जिला में एक बार फिर से कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है। जिला शनिवार को फिर से एक साथ 174 नए मामले आए हैं। शनिवार को कोरोना की जांच को लेकर 1136 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 174 मामले सामने आए हैं। जिला सिरमौर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक सप्ताह के भीतर 958 हो चुकी है। शनिवार को 1136 लोगों के सैंपल डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 की लैब में जांच को रखे गए थे इनमें फिर से 174 मामले कोरोना वायरस के सामने आए है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाक्टर संजीव सहगल ने बताया कि सिरमौर जिला में शनिवार को 174 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हंै। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में जिला में 56 लोगों ने कोरोना को मात दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव सहगल ने सिरमौर जिला के लोगों का आह्वान किया कि कोरोना को लेकर तमाम सावधानियां बरतें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App