सोलन में कोरोना का बड़ा हमला 645 नए मामले

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

सोलन। सोलन जिला में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। जिला में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मामलों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा है। बिधवार को भी जिला में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। जिला में कुल 645 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि बुधवार को स्वस्थ विभाग द्वारा की गई है। जिसके बाद जिला में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2141 पहुंच गई है। बता दें कि पिछले दो हफ्तों से लगातार कोरोना के मामलों का बड़ा आंकड़ा सामने आ रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। यहीं नहीं जिला में कोरोना पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 2141 पहुंच गया है। जिससे लोगों के भी एक बार फिर कोरोना का भय पैदा होना शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार जिलाभर से कुल 2190 सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्रित किए गए थे। जिनमे 792 आटीपीसीआर टेस्ट व 1398 रेट टेस्ट के थे। इन सैम्पलों में से 645 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है। जबकी एकत्रित किए गए 2190 सैम्पलों में से 2835 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए 645 मामलों में 44 मामले सोलन शहर, 340 मामले नालगढ़ ब्लॉक, 144 मामले धर्मपुर ब्लॉक, 82 मामले अर्की ब्लॉक, 12 मामले सायरी ब्लॉक, 13 मामले चंडी ब्लॉक व 10 मामला अन्य क्षेत्र से संबंधित है। जिला में अब कुल 2141 एक्टिव केस है। जबकि 24328 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही कि कोरोना को हल्के में न लें। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App