डबल इंजन सरकार ने दिया स्वच्छ शासन

By: Jan 3rd, 2022 12:01 am

कपूर ने विपक्ष नेता के लगाए आरोपों पर किया पलटवार

कार्यालय संवाददाता — पालमपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की डबल इंजन सरकार ने पारदर्शी व स्वच्छ शासन देकर देश और प्रदेश में अपनी वचनबद्धता को पूरा किया है। ये शब्द भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस, विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के प्रति उत्तर में पालमपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहे। श्री कपूर ने कहा कि डबल इंजन के प्रकार के सुशासन में न तो मुख्यमंत्री के कमरों में नोटों की अटैचियां मिली और न ही डबल इंजन की सरकार को अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों की लड़ाई लडऩे के लिए कोर्ट-कचहरी में घूमना पड़ा। यही नहीं, पीएम मोदी के सात वर्षों के सुशासन में केंद्र सरकार का कांग्रेस सरकार की तरह हजारों, करोड़ों, अरबों के घोटाले का हर दिन कोई पर्दाफाश होने का समाचार छपा।

श्री कपूर ने कहा कि जिस कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व कांप उठा था, उस कोरोना महामारी को लेकर डबल इंजन की सरकार ने जान है तो जहान है के आधार पर लोगों की जान बचाई और जहान को भी इस बीमारी से बचाने में हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नि:शुल्क टीकाकरण करके एक दुनिया में भारत ने नाम कमाया। कांग्रेस पार्टी ने उसी संकट की घड़ी में भी सेवा भाव के बजाय अपनी राजनीति चमकाने को लेकर गलत बयानबाजी देकर कोरोना मरीजों को हिम्मत देने के बजाय उनके साहस को कमजोर करने का प्रयास किया। वहीं देशवासियों को पांच लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना, गरीबों को मुफ्त रसोई गैस चूल्हा देकर धुआं मुक्त बनाने के लिए उज्जवला योजना और गृहिणी योजना के रूप में सौगात दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App