E-Shram Card : ईपीएफ और ईएसआई वालों का नहीं बनेगा ई-श्रम कार्ड

By: Jan 18th, 2022 12:08 am

प्रदेश भर में अब तक 11 लाख असंगठित कामगारों का पंजीकरण, दो लाख का बीमा-चिकित्सा लाभ

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

ईपीएफ और ईएसआई से जुड़े कामगारों को ई-श्रम कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा। ई-श्रम कार्ड के लिए असंगठित कामगार ही पात्र होंगे। ई-श्रम कार्ड इसके लिए कामगारों को अपने आधार कार्ड के साथ बैंक खाता ई-श्रम कार्ड से लिंक करना होगा। अंसगठित कामागरों का पंजीकरण करने के बाद उनके श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रदेश में असंगठित कामगारों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक करीब 11 लाख के करीब असंगठित कामगारों का पंजीकरण किया गया है। पंजीकरण होने पर अंसगठित कामागरों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा। ई-श्रम कार्ड बनने से जहां असंगठित कामगारों का दो लाख की बीमा किया जाएगा, वहीं पंजीकृत किए गए असंगठित कामगारों को मेडिकल सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। पंजीकरण करवाने के लिए असंगठित कामगार च्वाइस केंद्र, लोक सेवा केंद्र या सीएससी के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा कामगार रजिस्टर डॉट ई-श्रम डॉट जीओवी डॉट इन पर खुद भी पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए कामगारों को अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी अपलोड करनी होगी। पंजीकरण के लिए 16 से 59 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए घरों में काम करने वाले लोग, कुक, सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली, रेजा, रिक्शा चालक, ठेला पर सामान बेचने वाला, होटलों में काम करने वाले लोग, वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, आपरेटर, दुकानों में काम करने वाले लोग, हेल्पर, ऑटो चालक, चालक, पंक्चर लगाने वाले लोग, ब्यूटी पार्लर, पेंटर, टाइल्स वाला, वेल्डिंग, खेती करने वाले मजदूर, मनरेगा मजदूर, ईंट भ_ा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, पशु पालक, डेयरी वाले, चरवाहा, डिलीवरी ब्वाय, नर्स, वार्ड ब्वाय, मंदिर के पुजारी, दैनिक वेतन भोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा वर्कर आदि श्रेणी के लोग पंजीकरण करवा सकते हैं। इनकम टैक्स देने वाले एवं ईपीएफ/ईएसआईसी और एनपीएस के सदस्य इसके लिए पात्र नहीं होंगे। उधर, लेबर आफिर शिमला सीएम शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा प्रदेश में असंगठित कामगारों का डाटा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 से 59 वर्ष की आयु के असंगठित कामारों का आधार कार्ड व बैंक खाते के साथ पंजीकरण करके ईश्रम कार्ड बनाया जा रहा है। सीएम शर्मा ने कहा कि ईश्रम कार्ड से असंगठित कामगारों का दो लाख बीमा और मेडिकल सुविधाओं सहित सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 11 लाख कामगारों का पंजीकरण किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App