अवैध खनन पर ईडी की छापामारी

By: Jan 19th, 2022 12:02 am

सीएम चन्नी के रिश्तेदार हनी के घर सहित दस ठिकानों पर पहुंची टीमें

चंडीगढ़, 18 जनवरी (मुकेश संगर)

अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पंजाब में छापामारी कर रही है। टीम ने रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी के पंजाब में उनसे जुड़े परिसरों पर छापामारी की है। हनी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार हैं। ईडी ने भूपिंदर सिंह के मोहाली में होमलैंड परिसर और लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर स्थित उनके निवास ई.390 में भी छापमारी की। टीम के साथ अद्र्धसैनिक बल भी मौजूद रहा। मौके पर मौजूद टीमें किसी तरह की जानकारी देने से इनकार करती रहीं। विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की रेड को राजनीतिक हलकों में गंभीरता से लिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीमें दस्तावेज खंगालने में लगी रहीं। अभी इस संबंध में कोई भी अफसर कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी के दस ठिकानों पर छापामारी की है।

वहीं, ईडी की टीम ने पठानकोट में भी दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी की है। एक कारोबारी का कबाड़ का काम है और दूसरा कारोबारी माइनिंग से संबंधित बताया जा रहा है। ईडी की दबिश के मामले पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनके रिश्तेदार के घर पर छापामारी की जा रही है। वह मुझे निशाना बना रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हम इससे लडऩे के लिए तैयार हैं। पश्चिमी बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। उधर, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों पर ईडी की दबिश पर आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बहुत दुख की बात है। राघव चड्डा ने चन्नी को भी दिखाया था कि किस तरह वहां पर रेत चोरी हो रही है, लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App