टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह, बारिश के बीच नूरपुर बेदी में सजा कैंप, पहली-दूसरी डोज के लगे टीके

By: Jan 24th, 2022 12:06 am

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब

सिविल सर्जन रूपनगर डा. परमिंद्र कुमार की अगवाई में जिले में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने की मुहिम लगातार जारी है। सीनियर मेडिकल अफसर डा. बिधान चंद्र ने बताया कि अलग-अलग गांवों में जिन सब-सेंटर मुकारी, सब-सेंटर तख्तगढ़, गांव माधोपुर, सब-सेंटर टिब्बाट परियां, सब-सेंटर सरथली, गांव टिब्बा नंगल, सत्संग भवन नूरपुर बेदी, सिंहपुर गांव, कलवा, गोचर, गांव खेड़ा, गांव मुकारी, हयातपुर में कैंप लगाकर के कोविड शील्ड और को वैक्सीन के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि बारिश के बावजूद लोगों में टीकाकरण करवाने में भारी उत्साह रहा। उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है।

ब्लॉक नूरपुर बेदी के एरिया में अब तक पहली और दूसरी डोज के टीके कैंप लगातार लगा जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को यह अपील की कि जिन की दूसरी डोज रहती है, वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और जिन्होंने अब तक पहली डोज ही नहीं लगवाई है, वे जल्दी लगवा ले। उन्होंने बताया कि अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोई भी लापरवाही हमारे लिए भारी पड़ सकती है। इसलिए हम सभी का यह कत्र्तव्य बनता है कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संबंधी जारी की गई हिदायतों का पालन करें। बिना काम के बाहर न निकले भीड़ वाली स्थानों पर जाने से गुरेज करें। मास्क का प्रयोग करें भीड़ वाले स्थानों पर दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखें अफवाहों से दूर रहें और कोरोना का टीका लगवा करके कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना योगदान डालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App