जिम संचालकों का चक्का जाम, प्रशासन के आदेशों के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के सामने दिया धरना

By: Jan 21st, 2022 12:06 am

मोहाली में प्रशासन के आदेशों के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के सामने दिया धरना, फिटनेस सेंटर खोलने की मांग

मोहाली, 20 जनवरी(नीलम ठाकुर)

ग्रेटर पंजाब जिम एसोसिएशन के बैनर तले मोहाली जिम और फिटनेस सेंटर के मालिकों, प्रशिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने जिम और फिटनेस सेंटर को बंद करने के प्रशासन के आदेश के खिलाफ गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के सामने धरना दिया और सड़क जाम कर दी। विधायक बलबीर सिंह सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने के लिए उपायुक्त से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह हर तरह से प्रबंधन के साथ खड़े हैं। इस मौके पर विभिन्न प्रवक्ताओं ने कहा कि जब शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, होटलए बार आदि खोले जा सकते हैं तो जिम क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशासनिक फैसलों से जिम और फिटनेस उद्योग पूरी तरह से तबाह हो गया है और सरकार की ओर से उनकी मदद के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह हर संभव तरीके से जिम प्रबंधन के साथ हैं और वह समझते हैं कि जिम बंद होने के कारण जिम मालिकों के लिए स्थिति बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि दरअसल मोहाली पंजाब में कोरोना के मामलों में दूसरे नंबर पर है और 1270 कोरोना मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार कोरोना घातक नहीं था, लेकिन उपायुक्त ने ये आदेश गृह सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर जारी किए थे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में गृह सचिव से भी बात करने वाले हैं और जिम को खुला रखने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मौके पर संगठन के विभिन्न प्रवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनके पक्ष में फैसला नहीं हो जाता तब तक वे धरना और जाम लगाएंगे। इस दौरान शाम को तहसीलदार पुनीत कुमार मौके पर पहुंचे और संगठन का मांग प्रपत्र लेकर 21 जनवरी की सुबह उपायुक्त के साथ संगठन की 5 सदस्यीय समिति की बैठक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। संगठन ने कहा कि इस आश्वासन के बाद धरना हटा लिया गया है, लेकिन अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दूसरा धरना देंगे। इस मौके पर धर्मपाल (डी3 जिम), आर्यन (जुनून जीरकपुर), सुखी (बारबेल),सूरज भान (एफजेड), महेंद्र (अल्टीमेट), पंकज (बर्न), प्रदीप (ऑक्टेन), तनवीर (क्लैप्स जिम), मान (ओआरएन), तजिंदर (ओहियो), रणधीर (शार्प), अभिनव (जस्ट), अभिषेक (अल्टीमेट) और अन्य सदस्यों ने संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App