महिला तस्कर से पकड़ी हेरोइन, एसएएस नगर पुलिस ने एक किलो खेप के साथ काबू की नाइजीरियन

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

एसएएस नगर पुलिस ने एक किलो खेप के साथ काबू की नाइजीरियन, जांच शुरू

मोहाली,14 जनवरी (नीलम ठाकुर)

नवजोत सिंह माहल, वरिष्ठ कैप्टन पुलिस, जिला एसएएस नगर ने प्रेस नोट में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजऱ चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जिला एसएएस नगर में दिन-रात पैट्रोलिंग पार्टी एवं गश्त दल पार्टियों का गठन किया गया है। पूरे जिले में नाकाबंदी की जा रही है। इस अभियान के तहत सुखनाज सिंह डीएसपी सिटी.1 मोहाली के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सीआईए स्टाफ मोहाली के नेतृत्व में एक टीम ने एक नाइजीरियन महिला ड्रग तस्कर को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। माहल ने कहा कि 13 जनवरी को सीआईए स्टाफ मोहाली पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि फेथ नाम की एक नाइजीरियन महिला फेज.7 मोहाली पार्क में अपने ग्राहकों को बड़ी मात्रा में हेरोइन की आपूर्ति करने वाली है।

खुफिया सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ मोहाली पुलिस पार्टी ने फेज.1 मोहाली के एक पार्क में अपना नाम फेथ बताने वाली नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 01 किलो हेरोइन बरामद की। आरोपी महिला फेथ से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह लंबे समय से हेरोइन तस्करी में लिप्त थी। उन्होंने कहा कि हेरोइन के मुख्य तस्करों की जानकारी हासिल करने और उन्हें गिरफ्तार कर हेरोइन की सप्लाई लाइन तोडऩे के लिए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पिछले एक माह में बड़ी संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और भविष्य में भी यह अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा। 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 183343 नशीली गोलियां, 5.50 किलो अफीम, नशा तस्करों के पास से 1.739 किलो हेरोइन और 159 नशीले इंजेक्शन के अलावा 61 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए और 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 25000 लीटर ईएनए और 2817 लीटर शराब जब्त की गई। इसका खुलासा करते हुए श्री महल ने शुक्रवार को यहां बताया कि आम्र्स एक्ट के तहत 07 मामले दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 05 पिस्टल, 13 जिंदा गोला बारूद और 01 राइफल को जब्त कर लिया गया है। एक माह की अवधि के दौरान 30 पीओ गिरफ्तार किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App