HIMACHAL NEWS: दर्दनाक हादसा: शिलाई के पास मीनस में दरकी पहाड़ी, तीन लोगों की मौत

By: Jan 17th, 2022 3:11 pm

शिलाई। गुम्मा नेशनल हाई-वे-707 पर मीनस के पास भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एलएनटी मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में शुरू कर दी है।

मामला आज सुबह के समय का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मीनस में धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट का है, जहां कार्य के दौरान अचानक ही ऊपर से भूस्खलन हुआ और सड़क पर खड़ी एक एलएनटी मशीन चपेट में आ गई। इसके साथ ही साइड में खड़े तीन लोग भी चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने चौपाल अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि मौके पर काल का ग्रास बना व्यक्ति अटाल उत्तराखंड का रहने वाला है, जो अपने निजी कार्य से कहीं जा रहा था। दो अन्य मृतक धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं, जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद शिलाई पुलिस की टीम थाना प्रभारी मस्तराम की अगवाई में मौके पर पहुंची। उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App