हिमाचल की बेटी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022, श्रिया ने कार्ट रेसिंग में मनवाया हुनर का लोहा

By: Jan 25th, 2022 12:06 am

मंडी की 13 साल की श्रिया ने देश-विदेश में कार्ट रेसिंग प्रतियोगिताओं में मनवाया हुनर का लोहा

कार्यालय संवाददाता — मंडी

हिमाचल की बेटी श्रिया लोहिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से नवाजी गई हैं। 13 वर्षीय श्रिया को खेल श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया है। वह मोटर स्पोट्र्स खिलाड़ी हैं। कार्ट रेसिंग प्रतियोगिताओं में छोटी सी उम्र में ही उन्होंने देश-विदेश में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। श्रिया मंडी जिला की सुंदरनगर तहसील के महादेव गांव की रहने वाली हैं । बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक चेन तकनीक का उपयोग करते हुए साल 2022 और 2021 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं से बातचीत की और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 1.1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नकद पुरस्कार की राशि सीधे पुरस्कार विजेताओं के खाते में अंतरित की गई।

जिला प्रशासन मंडी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मंडी कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में श्रिया ने अपने पिता रितेश लोहिया और माता वंदना लोहिया के साथ शिरकत की। इस दौरान उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिला प्रशासन की ओर से श्रिया को सम्मानित किया। इस मौके जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बाला भी उपस्थित रहीं। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजे जाने पर श्रिया को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने मोटर स्पोट्र्स क्षेत्र में श्रिया की असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अन्यों के लिए प्रेरणादायी बताया। बता दें कि भारत सरकार नवाचार, सामाजिक सेवाए शैक्षिक योग्यता, खेल, कला एवं संस्कृति और बहादुरी जैसी छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए पीएमआरबीपी पुरस्कार प्रदान करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App