IND vs SA 2nd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 288 रन का लक्ष्य

By: Jan 21st, 2022 1:41 pm

पार्ल। बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा है। करो या मरो वाले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही।

धवन और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। हालांकि धवन और कोहली के लगातार विकेट गिरने से भारत दबाव में आ गई थी, लेकिन तीसरे विकेट के लिए राहुल और पंत के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया।

कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। केएल राहुल 55 और ऋषभ पंत 85 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने निर्धारित 50 ओर में छह विकेट खोकर 287 रन बनाए हैं। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 38 गेंदों में 40 रन बनाए। अश्विन ने 24 गेंद में 25 रन बनाए। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 38 गेंद में 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App