IND vs SA : भारत का 0-3 से सफाया, साउथ अफ्रीका ने 4 रन से हराया भारत

By: Jan 24th, 2022 12:08 am

एजेंसियां — केप टाउन

साउथ अफ्रीका ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए 288 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 283 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। हार के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज का एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और अफ्रीका ने भारत के ऊपर 3.0 से क्लीन स्वीप किया। सूर्यकुमार यादव हेलिकॉप्टर शॉट खेलने के प्रयास में 39 रन पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर शॉट गेंद पर पुल करने की कोशिश में 26 रन बनाकर विकेट दे बैठे। विराट कोहली 65 रन पवेलियन लौटे। शिखर धवन 61 रन बनाकर एंडिले फेहलुकवलायो की गेंद पर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे। ऋषभ पंत बिना खाता खोले आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। पंत वनडे क्रिकेट में दूसरी बार गोल्डन डक (पारी की पहली गेंद) पर आउट हुए। इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वे अपनी पारी की पहली गेंद पर विकेट दे बैठे थे। कप्तान केएल राहुल 9 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। धवन ने 35वीं हाफ सेंचुरी बनाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उनका छठा अद्र्धशतक है। इस सीरीज में उन्होंने दूसरी बार 50 का स्कोर बनाया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.5 ओवर में 287 रन के स्कोर पर सिमट गई। विकेटकीपर बैट्समैन क्विंटन डिकॉक ने 124 रन की शानदार पारी खेली। रेसी वान डेर डूसेन ने 52 रन बनाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App