करियर का लास्ट सीजन, भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान

By: Jan 20th, 2022 12:06 am

एजेंसियां — मेलबोर्न

भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बुधवार को 2022 सीजन के बाद टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने बुधवार को यहां साथी नादिया किचेनोक के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के पहले दौर में हारने के बाद घोषणा की कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा, क्योंकि उनका शरीर कमजोर हो रहा है और रोजमर्रा की ङ्क्षजदगी के लिए प्रेरणा और ऊर्जा अब पहले जैसी नहीं रही है।

उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय सानिया मिर्जा ने मार्च 2019 में बेटे को जन्म देने के बाद टेनिस में वापसी की थी, लेकिन बाद में कोरोना महामारी ने उनकी खेल में प्रगति को प्रभावित कर दिया। उल्लेखनीय है कि सानिया मिर्जा 2003 से 2013 में लगातार एक दशक तक महिला टेनिस संघ के एकल और डबल में शीर्ष पर भारतीय टेनिस खिलाड़ी के स्थान पर रहीं थी। मात्र 18 वर्ष की आयु से टेनिस खेल को लेकर चर्चित होने वाली इस खिलाड़ी को 2006 में ‘पद्मश्री सम्मान दिया गया था।

ये गिनाए कारण

सानिया ने कहा कि इसके ढेर सारे कारण हैं। मैं नहीं खेलूंगी, यह कहने में जितना आसान है उतना है नहीं। मुझे लगता है कि मेरे ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। मेरा बेटा तीन साल का है, मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं, यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे ध्यान में रखना है। मेरा शरीर कमजोर हो रहा है। आज मेरा घुटना बहुत दर्द कर रहा था। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, ठीक होने में समय लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App