पंजाब में जमा किए लाइसेंसशुदा हथियार

By: Jan 20th, 2022 12:02 am

चंडीगढ़, 19 जनवरी (ब्यूरो)

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने सोमवार को यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की हिदायतों की पालना करते हुए 20 फरवरी, 2022 को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ राज्य में 354075 लाइसेंसशुदा हथियार जमा करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य के कुल 390275 लाइसेंसी हथियारों का 91.10 प्रतिशत बनता है, जबकि राज्य में 27 बिना लाइसेंस वाले हथियार भी ज़ब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्राइवेट बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मियों समेत निजी सुरक्षा के लिए लाइसेंसशुदा हथियार रखने वाले कुछ व्यक्तियों को किसी भी किस्म की वाजिब छूट लेने या शिकायतों के निपटारे के लिए डिप्टी कमिश्नर तक पहुंच करनी होगी।

डॉ. राजू ने यह भी बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इन्फोर्समेंट टीमों ने 18 जनवरी, 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 46.66 करोड़ रुपए का कीमती सामान ज़ब्त किया है। निगरानी टीमों ने दो करोड़ की शराब बरामद की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App