शिमला में हवा में गोलियां चलाने पर एक गिरफ्तार

By: Jan 3rd, 2022 12:01 am

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

प्रदेश में नववर्ष पर मिली आतंकी धमकी के बाद जहां पुलिस फोर्स अलर्ट पर थी, वहीं एक व्यक्ति शिमला के शिलोनबाग के पास पिस्तौल से हवा में गालियां चला रहा था। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र 37 निवासी दिचाओं कला नई दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई सालों से चैल के साथ लगते गांव सोना घाट तहसील कंडाघाट जिला सोलन में रह रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की गाड़ी सहित पिस्तौल जब्त कर आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना ढल्ली के पुलिस कर्मी शिलोनबाग में ट्रैफिक कंट्रोल ड्यूटी पर मौजूद थे तो कोटी की तरफ से दो गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो देखा कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जो कोटी से शिलोनबाग के पास रुकी थी और वाहन चालक के हाथ में पिस्तौल थी। उधर, एसपी मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अंडर सेक्शन-25, 27 इंडिया आर्म्स एक्ट और 336 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App