प्रो. देवदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष

By: Jan 3rd, 2022 12:01 am

ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ हिमाचल प्रदेश ने सौंपा ओहदा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ हिमाचल प्रदेश की आम सभा की बैठक का आयोजन वर्चुअल कान्फ्रेंस के जरिए किया गया, जिसमें उत्तरी भारत व हिमाचल के भूगोलवेत्ताओं ने भाग लिया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के चलते वर्ष 2022 से 2024 के कार्यकाल के लिए प्रदेश ज्योग्राफिकल सोसायटी की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमे रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. कौशल कुमार शर्मा ने निभाई। इस बैठक में सोसायटी के 104 से अधिक आजीवन सदस्यों ने अपनी भागेदारी के चलते हाउस द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से प्रो. देवदत्त शर्मा को सोसायटी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष व भूगोल विभाग से डा. बीआर ठाकुर को सोसायटी का सचिव चुना गया।

साथ ही डा. मदन मनकोटिया को उपाध्यक्ष, पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ से डा. विश्वा बंधु चंदेल को संयुक्त सचिव, प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के डा. राम लाल वित्त सचिव, डा. अमित सोसटा एडिटोरियल इंचार्ज, राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय चंबा से भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह ठाकुर को प्रेस सचिव चुना गया है। कार्यकारिणी के विस्तार में प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने चीफ पैटर्न के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रो. बीएस माढ सोसायटी के पैटन, प्रो. कौशल कुमार शर्मा सह-पैटर्न, उपाध्यक्ष डा. जगवीर चंदेल व संयुक्त सचिव डा. धनदेव शर्मा नियुक्त किए गए। इसके अतिरिक्त एग्जिक्यूटिव सदस्यों में डा. निवेदिता, डा. विशाल बारपा, डा. निकेश शर्मा, डा. सीमा चौधरी, डा. सत्या प्रकाश, डा. संदीप, डा. पंकज आशीष, राजेश कुमार, अशोक शर्मा व शोध छात्रों में से दीक्षा कपूर और खूब राम पाठक को शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App