Punjab News: पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पर एफआईआर

By: Jan 24th, 2022 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा के बिगड़े बोल का मामला गरमा गया है। इसे लेकर जहां भाजपा आक्रामक है, वहीं कांग्रेस के भीतर से भी मुस्तफा को नसीहत दी जा रही है। विवाद बढ़ता देखकर मुस्तफा ने सफाई दी है कि उन्होंने हिंदुओं नहीं, बल्कि फितनों कहा था। फितनों का मतलब शरारती होता है। इसमें हिंदू-मुसलमान वाली कोई बात नहीं, क्योंकि जिनके बारे में वह बोल रहे थे, वे भी मुसलमान ही हैं। गौर हो कि मुस्तफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार भी हैं। इसी बीच मालेरकोटला पुलिस ने मुहम्मद मुस्तफा के खिलाफ  अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना मालेरकोटला से ही कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मुस्तफा पर दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाला बयान देने का आरोप है।

 फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुस्तफा को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं, इस बारे में पंजाब पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। गौर हो कि पत्नी रजिया सुल्ताना के लिए प्रचार करने निकले मुहम्मद मुस्तफा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर फितनों को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं कौमी फौजी हूं। मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर कर घर में घुस जाऊंगा। अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की, तो खुदा की कसम घर में घुसकर मारूंगा। आज मैं सिर्फ  वार्निंग दे रहा हूं। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा। मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App