पांच साल से नहीं बनी सड़क, गांववासियों में रोष, निक्कूवाल गांव के रास्ते पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By: Jan 21st, 2022 12:05 am

श्रीआनंदपुर साहिब के निक्कूवाल गांव के रास्ते पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नरेंद्र नड्डा— श्रीआनंदपुर साहिब

श्रीआनंदपुर साहिब के नजदीकी गांव निक्कूवाल की मुख्य सड़क पिछले पांच सालों के दौरान न बनने से दुखी गांववासियों ने इक_े होकर रोष प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। गांववासी सोहन सिंह निक्कूवाल, हरमेश सिंह, भजन सिंह, गुरमुख सिंह, दिनेश शर्मा, जनरल सिंह, तरलोचन सिंह, ध्यान सिंह, बख्तावर सिंह, सरवन सिंह सहित बड़ी गिनती में इक_े हुए ग्रामवासियों ने कहा कि श्रीआनंदपुर साहिब-श्रीकीरत पूर्व साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित गांव निक्कूवाल की सड़क पिछले कई सालों से बहुत ही दयनीय स्थिति में है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं। उन्होंने दुखी होते हुए कहा कि पिछली विधानसभा चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा गांववासियों से यह है वादा किया था कि सरकार बनने पर इस सड़क को पहल के तौर पर बनाया जाएगा। पांच साल कांग्रेस सरकार रही, पर इस सड़क को बनाने की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जबकि उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से पहुंच भी की गई, पर स्थिति जस की तस रही। गांववासियों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से हर दिन कोई न कोई टू व्हीलर वाला हादसे का शिकार होकर अपनी टांगे-बाजू तुड़वा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर वोट मांगने वालों को याद रखना चाहिए कि गांव निक्कूवाल के लोग पाकिस्तान के बासी न होकर भारत के निवासी हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App