बिना देरी निपटाएं ग्रामीणों के काम, टिकरी में जनता दरबार के दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह के अफसरों को निर्देश

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

पिहोवा,14 जनवरी (मुकेश डोलिया)

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें। जनता की सुनवाई सबसे पहले और बिना किसी रुकावट के होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय है। खेल मंत्री अपने निवास स्थान गांव टिकरी में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। खेल मंत्री ने नगरपालिका सचिव अंकुश पराशर को निर्देश दिए कि कस्बे में साफ -सफाई की व्यवस्था के लिए नगर पालिका उचित प्रबंध करे। यदि सफाई कर्मियों की संख्या कम है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कैसे की जा सकती है। उन सब विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके उनसे चर्चा करें।

मंत्री ने कहा कि वह सभी विभागों से उनके निर्माण कार्यों, साफ-सफाई के कार्यों एवं अन्य कार्य जिन की वीडियोग्राफी हो सकती है, उनकी रिपोर्ट फोटो और वीडियो के माध्यम से लिया करेंगे, जिसके बाद समीक्षा की जाएगी कि कितना काम अधिकारियों ने पूरा किया है। इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि गांवों में लिंक रोड पर ब्रेकर आदि बनाने की डिमांड को संज्ञान में लेकर कहा कि उस पर कार्रवाई करें और जिन गांवों की सड़कों में गड्ढे हैं, उन्हें दुरुस्त करवाने की व्यवस्था करें। साथ ही खेल मंत्री ने पेंशन एवं अन्य जनसमस्याओं को भी निवारण के लिए अधिकारियों को सौंपा। इस मौके पर एसडीएम सोनू राम, डीएसपी गुरमेल सिंह, एसडीओ पब्लिक हैल्थ विनोद कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुरेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। इसके बाद खेल मंत्री ने बार एसोसिएशन का दौरा करके वकीलों से मुलाकात की। बार रूम में पहुंचने पर प्रधान सुनील बंसलए सचिव अशोक बंसल व एडवोकेट एसडी मुरार एवं समस्त वकीलों ने खेल मंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने बार एसोसिएशन को विकास कार्यो के लिए 11 लाख रुपए की अनुदान राशि अपने निजी कोटे से देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App