कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया तीन पोस्ट कोड का रिजल्ट, चार के मूल्यांकन का शेड्यूल

By: Jan 21st, 2022 12:08 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कुक (पोस्ट कोड 832), इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड 876) और माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 861) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पोस्ट कोड के लिए एक-एक पद था और इनमें चार से पांच अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। कुक के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए तीन फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड 876) के लिए चार फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे और माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 861) की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए दो फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर पहुंचना सुनिश्चित करें।

कुक पोस्ट कोड 832
832000408, 832000534, 832000507, 832000797, 832001036

इलेक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 876
876000002, 876000082, 876000119, 876000174

माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर पोस्ट कोड 861
861000174, 861000198, 861000202, 861000259

जूनियर आफिसर सुपरवाइजरी का रिटन एग्जाम पास करने वाले 29 को बुलाए

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने चार पोस्ट कोड की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का नया शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी (पोस्ट कोड 787) की 29 जनवरी, प्रेस दफ्तरी (पोस्ट कोड 880) व प्रेस दफ्तरी (पोस्ट कोड 921) की पांच फरवरी और साइंटिफिक असिस्टेंट (पोस्ट कोड 853) की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 जनवरी को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी। आयोग सचिव ने बताया कि अ यार्थियों को डाक द्वारा सूचित किए गए सभी संबंधित प्रमाण पत्रों व उनकी दो-दो स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतू किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालाय के टोल फ्री नंबर 18001808095 व दूरभाष नंबर 01972-222211, 222204 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं या फिर आयोग की साइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

11 जनवरी को उपस्थित हो चुके अभ्यर्थी न आएं

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा क्लर्क (पोस्ट कोड 887) के पद हेतू टंकण परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जो अ यर्थी उक्त पद हेतू पूर्व में निर्धारित टंकण परीक्षा 11 जनवरी 2022 को उपस्थित हो चुके हैं, उन्हें दोबारा टंकण परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App