राज्य स्तरीय हो संयुक्त सलाहकार समिति

By: Jan 31st, 2022 12:01 am

पेंशनर्ज संयुक्त समन्वय समिति ने सरकार के समक्ष उठाए मुद्दे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुनिहार

हिमाचल पेंशनर्ज संयुक्त समन्वय समिति ने कुनिहार में प्रेस वार्ता में प्रदेश के पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही प्रमुख मांगों को उठाया। प्रदेश संयोजक इंद्र पाल शर्मा व मीडिया प्रभारी गोपाल दास वर्मा ने कहा कि गत दिनों हमीरपुर के राज्य स्तरीय सम्मेलन में 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूल पेंशन में दिए जाने, नए वेतनमान को जारी करने, राज्य स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति बनाने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मियों की मासिक पेंशन का स्थायी समाधान करने की मांग को उठाया। इसके अलावा पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा की बर्खास्तगी को राजनीतिक आधार व बदले की भावना की संज्ञा देते हुए उनकी सेवाओं को पुन: बहाल करने, चिकित्सा भते को कैश लैस किए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इसी माह संघ की मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में सरकार ने फरवरी माह में इसे दिए जाने को कहा था।

इस अवसर पर संयोजक इंद्र पाल शर्मा ने सयुक्त समन्वय समिति का पुनर्गठन किया, जिसमें सोलन से इंद्र पाल शर्मा संयोजक, मंडी से हिमत राम शर्मा सह संयोजक, नगरोटा बगवां से ब्रह्मानंद मुख्य संरक्षक, हमीरपुर से प्रेम सिंह भरमौरिया महासचिव, उना से हरिओम भनोट संरक्षक, पालमपुर से अशोक पुरोहित मुख्य सलाहकार, शिमला से गोपाल दास वर्मा मीडिया प्रभारी, एमआर संगरोली को संयुक्त सचिव, चमन चौहान संगठन सचिव, भोरंज से देवराज शर्मा संगठन सचिव, कांगड़ा से सुभाष पठानिया सचिव, रमेश भंडारी, ओम गुलेरिया, हमीरपुर पुरुषोत्तम ठाकुर, शिमल गुलाब सिंह, बिलासपुर लेख राम कौंडल व जयसिंहपुर से होशियार को इसका सदस्य मनोनीत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App